अपार्टमेंट्स में पांचवी मंजिल पर भीषण आग लग गई: दिल्ली

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके स्थित टावर हाइट अपार्टमेंट्स में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. यह इमारत 10 मंजिला है. आग इस इमारत के फ्लैट नंबर 502 में लगी है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां पहुंच गई. आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है. इस बिल्डिंग में लगे फायर इक्विपमेंट ने आग लगने पर काम नहीं किया.
इस दुर्घटना में हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला सका है. आग जिस अपार्टमेंट में लगी वो टावर हाइट अपार्टमेंट्स के क्यूडी ब्लॉक में लगी. इस इमारत में 40 फ्लैट हैं. दस मंजिला इस इमारत के फ्लैट नंबर 502 में आग लगी. जिसकी वजह से पूरी बिल्डिंग में चारों ओर धुंआ फैल गया. जिस फ्लैट में आग लगी उसकी वजह से पूरी बिल्डिंग काली पड़ गई है.
Next Story