बीजेपी का राज्यों पर फोकस: योग के जरिए

बीजेपी पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए उन राज्यों पर फोकस कर रही है जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के रांची में तो केंद्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा के रोहतक में योग शिविर में शामिल होंगे.
महज तीन महीन के बाद हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा होने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी के दो प्रमुख चेहरे दो चुनावी राज्य में उतरकर सियासी समीकरण साधने की कवायद करेंगे.
Next Story