मौसम विभाग का अलर्ट: आज रात से 27 जुलाई के बीच हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग का अलर्ट: आज रात से 27 जुलाई के बीच हो सकती है भारी बारिश
X

उत्तराखंड में शनिवार रात से 27 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर 22 जुलाई को बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।

इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर सतर्कता बरतने का सुझाव दिया है। वहीं, विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग समेत अन्य मार्गों पर भी अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है।

राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में शनिवार रात से भारी बारिश होने का अनुमान है। बारिश का क्रम लगातार 27 जुलाई तक बना रहेगा। इस दौरान 22 जुलाई को लगभग पूरे प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष एडवाइजरी जारी की है।

गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका

मौसम केंद्र के प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी। विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका है।

उन्होंने बताया कि अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश से ज्यादा नुकसान होने की आशंका है।

लिहाजा एडवाइजरी जारी कर सरकार को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। ताकि बारिश से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने चारधाम, कैलाश मानसरोवर यात्रियों को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।

Tags:
Next Story
Share it