हाईटेक परीक्षा: 30 मिनट पहले वेबसाइट पर आया पेपर, प्रिंट निकाला और शुरू हो गई परीक्षा
- In उत्तराखंड 24 July 2018 1:00 PM IST
परीक्षा से ठीक 30 मिनट पहले वेबसाइट पर पेपर आया। पेपर डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लिया गया। इसकी कॉपी सभी छात्रों में निर्धारित समय पर बांट दी गई। 45 मिनट के बाद पेपर वेबसाइट से गायब हो गया। यह फूलप्रूफ सिस्टम बनाया है देहरादून की एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने। सोमवार से शुरू हुई एमबीबीएस प्रथम वर्ष की परीक्षाओं में यह हाईटेक तरीका लागू कर दिया गया। उधर, पेपर लीक होने से रोकने के लिए हाल ही में सीबीएसई ने भी कुछ इसी तरह का तरीका अपनाया है।
एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी की काउंसिलिंग, दाखिला और शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया तो चार साल से ऑनलाइन है लेकिन परीक्षा की प्रक्रिया अभी ऑफलाइन ही थी। अभी तक पेपर छपवाने के बाद सभी परीक्षा केंद्रों तक भेजे जाते थे, जिसमें समय और पैसे का नुकसान होता था। विवि के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अब पेपर वितरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। इसके तहत सोमवार को सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का पेपर भेजा गया। परीक्षा दस बजे शुरू होनी थी। ठीक 9:30 बजे पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने सभी प्राचार्यों को इसका पासवर्ड भेज दिया। प्राचार्यों ने पेपर डाउनलोड कर उसकी फोटोकॉपी तैयार की। ठीक दस बजे से परीक्षा शुरू हो गई। 10:15 बजे पोर्टल से पेपर हटा लिया गया। विवि के कुलपति प्रो. एचएस धामी के मुताबिक निश्चित तौर पर इस तरीके से परीक्षा प्रणाली और मजबूत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि विवि की सभी परीक्षाएं जैसे एमडी, एमएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल की परीक्षाएं अब इसी ऑनलाइन वितरण प्रणाली के तहत कराई जाएंगी।
सीबीएसई ने किया है ट्रायल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में लगातार सामने आ रहे पेपर लीक के मामलों पर लगाम लगाने के लिए इसी तरह की पेपर वितरण प्रणाली का ट्रायल किया है। बोर्ड ने भी परीक्षा से कुछ देर पहले केंद्र समन्वयकों को पेपर भेजा था। इसके बाद पासवर्ड के माध्यम से उन्हें खोलकर प्रिंट निकाला गया। इसकी फोटोकॉपी से परीक्षाएं कराई गई। माना जा रहा है कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में सीबीएसई इसी तरह से पेपर का वितरण करेगा।