छोटी सरकार चुनने को 69.78 फीसद हुअा मतदान
- In उत्तराखंड 19 Nov 2018 1:12 PM IST
प्रदेश के 92 में से 84 नगर निकायों के चुनाव के लिए रविवार को छिटपुट झड़पों और मारपीट की घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। 69.78 फीसद लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जो पिछले चुनाव में हुए मतदान से 4.22 फीसद अधिक है।
काशीपुर नगर निगम के वार्ड 31 में पार्षद पद के त्रुटिपूर्ण मतपत्र के चलते पार्षद का मतदान स्थगित कर दिया गया। इस पद के लिए सोमवार को पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं। हरिद्वार जिले के ज्वालापुर में भाजपा व कांग्रेस समर्थकों में हुई झड़प व मारपीट को देखते हुए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं। हल्द्वानी, ऋषिकेश, टिहरी समेत अन्य कई स्थानों पर मतदान के दौरान हंगामे की स्थिति बनी। मतदान के दौरान कुछेक बूथों पर मतदान कर्मियों को बदला गया। देहरादून की वसुंधरा कॉलोनी के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। उधर, देर शाम से पोलिंग पार्टियों की वापसी सिलसिला शुरू हो गया। मध्य रात्रि तक मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा कराया जा रहा था।
मतदान की स्थिति जिलेवार (सुबह 10 बजे तक)
जनपद
मतदान(फीसद में)
ऋषिकेश में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने काटा चालान
यह भी पढ़ें
अल्मोड़ा 13.04
उत्तरकाशी 10.25
उधमसिंह नगर 14.76
चमोली 10.89
चंपावत 12.40
टिहरी गढ़वाल 13.74
देहरादून 11
नैनीताल 10.05
पिथौरागढ़ 11.26
पौड़ी गढ़वाल 11
बागेश्वर 13.84
रुद्रप्रयाग 11.81
हरिद्वार 11.08
सात नगर निगम, 39 नगर पालिका परिषद और 38 नगर पंचायतों के चुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटों में मतदान की गति धीमी रही, मगर इसके बाद मतदाताओं ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि शाम चार बजे बजे तक 59.97 फीसद मतदान हो चुका था। शाम पांच बजे तक तमाम पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें लगी हुई थीं। इनमें मतदान देर रात तक चला। कोटद्वार नगर निगम के झंडीचौड़ जोन के कुछ बूथों में रात साढ़े 10 बजे तक मतदान हुआ।
मतदान के दौरान कई मतदेय स्थलों में समर्थकों के बीच झड़पें हुईं और हंगामे की नौबत आई। हरिद्वार जिले में ज्वालापुर के वार्ड 41 व 43 के पोलिंग बूथों पर भाजपा व कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों के मध्य हुए विवाद के बाद दोनों दलों के समर्थकों में तीखी नोकझोंक हो गई। इस पर पुलिस को लाठियां फटकारने को मजबूर होना पड़ा। ऋषिकेश नगर निगम के एक वार्ड में भी मतदान के अंतिम चरण में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के मध्य मारपीट हुई, जिसमें एक प्रत्याशी को चोटें आईं। यहां भी पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
मतदान की स्थिति जिलेवार ( दोपहर 12 बजे तक)
जनपद मतदान(फीसद में)
अल्मोड़ा 28.56
उत्तरकाशी 25.12
उधमसिंह नगर 32.76
चमोली 25.06
चंपावत 28.26
टिहरी गढ़वाल 30.04
देहरादून 25.43
नैनीताल 28
पिथौरागढ़ 28.59
पौड़ी गढ़वाल 24.02
बागेश्वर 23.81
रुद्रप्रयाग 30.05
हरिद्वार 31.72
हरिद्वार के लक्सर में फर्जी वोट डालने को लेकर हुए हंगामे के बाद वहां पीठासीन अधिकारी को बदले जाने के बाद मामला शांत हुआ। देहरादून के बालावाला इंटर कॉलेज स्थित मतदेय स्थल में पोलिंग अफसर की तबीयत बिगडऩे पर रिजर्व में रखे गए अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। टिहरी में एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए लाइन में लगे एक प्रत्याशी के भाई और पुलिस के मध्य विवाद के चलते हंगामा हुआ।
देहरादून के कारगी रोड स्थित वसुंधरा एन्क्लेव कॉलोनी के लोगों ने खाता खतौनी व खसरा नंबर दुरुस्त कराने के मामले में सुनवाई न होने के विरोध में चुनाव का बहिष्कार किया। वहीं, लगभग सभी निकायों में कहीं मतदाता सूचियों में नाम न होने और कहीं गलत नाम अंकित होने के कारण तमाम मतदाताओं को बैरंग भी लौटना पड़ा। इससे उनमें आक्रोश देखा गया।
मतदान की स्थिति जिलेवार (दोपहर दो बजे तक)
जनपद मतदान (फीसद में)
अल्मोड़ा 34.51
उत्तरकाशी 41.18
उधमसिंह नगर 50.69
चमोली 40.99
चंपावत 45.08
टिहरी गढ़वाल 50.14
देहरादून 40.85
नैनीताल 43.11
पिथौरागढ़ 40.37
पौड़ी गढ़वाल 38.08
बागेश्वर 46.38
रुद्रप्रयाग 47.57
हरिद्वार 49.11
इन सब घटनाओं को छोड़कर राज्य में चुनाव शांतिपूर्ण रहा। इसके साथ ही नगर प्रमुखों और पार्षद-सदस्य के 1148 पदों के लिए मैदान में उतरे 4978 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सभी 84 निकायों में 69.78 फीसद मतदान हुआ। वर्ष 2013 में हुए निकाय चुनाव 65.56 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का प्रति आभार: सीएम
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मतदाताओं ने मतदान को लेकर जिस तरह का उत्साह दिखाया वह उल्लेखनीय है। यह लोकतंत्र की मजबूती व परिपक्वता का प्रमाण है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का प्रति आभार। चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों के अथक परिश्रम से मतदान तक की प्रक्रिया सफलता के साथ संपन्न हो सकी।
मतदान की स्थिति (शाम चार बजे तक)
जनपद मतदान (फीसद में)
अल्मोड़ा 49.38
उत्तरकाशी 55.54
उधमसिंह नगर 67.82
चमोली 55
चंपावत 61.49
टिहरी गढ़वाल 58.68
देहरादून 56.79
नैनीताल 55.57
पिथौरागढ़ 53.99
पौड़ी गढ़वाल 55.06
बागेश्वर 60.98
रुद्रप्रयाग 63.58
हरिद्वार 59.97
निकायों में जिलेवार मतदान
जिला, मतदान (फीसद में)
अल्मोड़ा, 58.82
ऊधमसिंहनगर, 73.77
चंपावत, 72.21
नैनीताल, 67.14
पिथौरागढ़, 63.86
बागेश्वर, 70.02
उत्तरकाशी, 66.85
चमोली, 65.79
टिहरी, 66.01
देहरादून, 68.78
पौड़ी, 70.40
रुद्रप्रयाग, 66.64
हरिद्वार, 72.05
नगर निगमों की तस्वीर
निगम, मतदान (फीसद में)
देहरादून, 56.94
हरिद्वार, 68.07
ऋषिकेश, 68.73
कोटद्वार, 65.43
हल्द्वानी, 71.01
काशीपुर, 70.02
रुद्रपुर, 68.91