Home > प्रदेश > उत्तराखंड > भीमताल में बनेगा कुमाऊं का पहला योग रिजॉर्ट, 76 करोड़ से 2020 तक होगा निर्माण

भीमताल में बनेगा कुमाऊं का पहला योग रिजॉर्ट, 76 करोड़ से 2020 तक होगा निर्माण

भीमताल में बनेगा कुमाऊं का पहला योग रिजॉर्ट, 76 करोड़ से 2020 तक होगा निर्माण

कुमाऊं का पहला योग रिजॉर्ट...Editor

कुमाऊं का पहला योग रिजॉर्ट भीमताल में बनने जा रहा है। यहां योग और नैचुरोपैथी से सैलानियों की सेहत सुधारी जाएगी। स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।

जिला उद्योग केंद्र की पहल पर पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से बीएमएस प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड इसके लिए आगे आई है। यह कंपनी भीमताल में आयुष वेलनेस एंड योगा होटल बनाएगी। इसके लिए 30,000 वर्ग मीटर जमीन तय की गई है।

जमीन के लिए आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2020 तक यह योग रिसोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। 76 करोड़ की लागत से बनने वाले रिजॉर्ट में 250 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इस रिजॉर्ट को लेकर जिला उद्योग महकमा खासा उत्साहित है।

ये होंगे फायदे

- योग, नैचुरोपैथी से होगी सैलानियों की सेहत की देखभाल

- कुमाऊं की स्थानीय संस्कृति और व्यंजनों को मिलेगा बढ़ावा

- भीमताल और आसपास के क्षेत्र में बढ़ेगा पर्यटन

- सरकार और स्थानीय लोगों की आय में होगा इजाफा

भीमताल में 76 करोड़ की लागत से योग रिजॉर्ट बनाया जा रहा है। इसमें 250 लोगों को रोजगार का लक्ष्य है। यह कुमाऊं का पहला रिजॉर्ट होगा जहां सैलानियों की नैचुरोपैथी आदि कराई जाएगी।

- विपिन कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र

Tags:    
Share it
Top