निकाय चुनाव: 8.04 लाख मतदाता करेंगे 199 पदों पर फैसला
- In उत्तराखंड 19 Oct 2018 1:17 PM IST
नगर निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यालय ने वोटर लिस्ट को लगभग अंतिम रूप दे दिया है और अब इक्का-दुक्का नाम ही बढ़ने की संभावना है। देहरादून के पंचास्थानि चुनावालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जिले के छह नगर निकायों में वोटरों की संख्या 8.04 लाख है, जो कि दो महापौर व चार पालिका अध्यक्ष समेत 193 पार्षद-सभासद पदों का फैसला करेंगे। सर्वाधिक वोटर संख्या की बात करें तो 100 वार्ड वाले देहरादून नगर निगम में अकेले 77.72 फीसद वोटर हैं, जबकि सबसे कम महज 1.12 फीसद वोटर हरबर्टपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में हैं।
आदर्श लोकतंत्र में महिला वोटरों की भागीदारी भी बेहतर होनी चाहिए। इस मुकाबले डोईवाला नगर पालिका सबसे अच्छी स्थिति में है और देहरादून नगर निगम महिला-पुरुष मतदाताओं के बेहतर अनुपात में दूसरे स्थान पर है। डोईवाला में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या महज 5.32 फीसद कम है और दून में यह आंकड़ा 7.82 फीसद है। वहीं, सबसे कम महिला मतदाता नगर पालिका परिषद मसूरी में हैं। यहां पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाता 20.95 फीसद कम हैं। जिले के औसत की बात करें तो पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 8.36 फीसद कम है।
निकायवार वोटरों की संख्या
निकाय------------महिला-------पुरुष--------------कुल
देहरादून-----------300095----325540-------625635
ऋषिकेश----------39391------44116----------83507
डोईवाला-----------23000-----24304----------47304
विकासनगर-------8707-------9384------------18091
मसूरी--------------9454------11959----------21413
हरबर्टपुर-----------4299-------4736-------------9035
जिले में होंगे 378 मतदान केंद्र
देहरादून के सभी छह नगर निकायों में 378 मतदान केंद्र होंगे। जबकि मतदेय स्थलों की संख्या 867 होगी। इनमें सबसे अधिक 284 मतदान केंद्र व 670 मतदेय स्थल देहरादून नगर निगम में होंगे।