Home > प्रदेश > उत्तराखंड > उत्तराखंड: बदरीनाथ मंदिर के पीछे पहाड़ियों पर मिला युवक का शव, SDRF और पुलिस में हड़कंप

उत्तराखंड: बदरीनाथ मंदिर के पीछे पहाड़ियों पर मिला युवक का शव, SDRF और पुलिस में हड़कंप

उत्तराखंड: बदरीनाथ मंदिर के पीछे पहाड़ियों पर मिला युवक का शव, SDRF और पुलिस में हड़कंप

शुक्रवार की सुबह बदरीनाथ मंदिर...Editor

शुक्रवार की सुबह बदरीनाथ मंदिर के पीछे पहाड़ियों पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

शव की सूचना पाकर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक शव के पास से जहरीले पदार्थ की शीशी बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ मंदिर के पीछे नारायण पर्वत पर युवक का शव मिला है।

अपार्टमेंट के एक कमरे से दंपति के शव मिला

वहीं हरिद्वार जिले से सटी ग्राम पंचायत हरिपुरकलां स्थित राज पैलेस अपार्टमेंट के एक कमरे से दंपति के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान हेमंत भनोट (40) पुत्र कृष्णपाल भनोट व सुनीता (40) निवासी जालंधर, पंजाब के रूप में हुई है। घटनास्थल से जहरीले पदार्थ की दो शीशियां मिलने से पुलिस प्रथम दृष्ट्या इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार रात हरिपुरकलां स्थित राज पैलेस अपार्टमेंट के लोगों ने एक कमरे से काफी दुर्गंध आने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को अंदर से बंद कमरे के दरवाजे को तोड़ना पड़ा। छानबीन में वहां रहने वाले दंपति के शव बाथरूम में नग्न अवस्था में मिले। इसके अलावा जहरीले पदार्थ की दो शीशियां भी मिलीं। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय भारती ने बताया कि दंपति की पहचान हेमंत भनोट (40) पुत्र कृष्णपाल भनोट व सुनीता (40) निवासी जालंधर, पंजाब के रूप में हुई है।

शव काफी पुराने हैं, जिसके चलते उनसे बदबू आ रही थी। दंपति बीते 11 जून से उक्त अपार्टमेंट में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। दंपति के परिजनों ने दोनों के संत रामपाल के भक्त होने की बात बताई है। परिजनों के मुताबिक हेमंत जर्मनी में इंजीनियर था और संत रामपाल से मिलने के बाद नौकरी छोड़ दी थी। दो साल पहले हेमंत की शादी सुनीता से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। वहीं आत्महत्या के कारणों के बाबत परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

Tags:    
Share it
Top