BJP फैला रही सांप्रदायिक हिंसा: ममता

BJP फैला रही सांप्रदायिक हिंसा: ममता
X

ममता बनर्जी ने बेवाक बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है. ममता ने कहा कि भाजपा बंगाल में सांप्रदायिक तनाव फैला रही है. इसके लिए वह अपनी सोशल मीडिया टीम का इस्तेमाल कर रही है. ममता बनर्जी ने अमित शाह पर भी हमला बोला है.

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खेद है लेकिन यह सच्चाई है कि मीडिया भाजपा जो भी कहती है उसे ऐसे प्रसारित करता है जैसे वह उसका प्रवक्ता हो. भाजपा हिन्दू मुस्लिम में भेद करती है. क्या आप मरीजों को हिन्दू मुस्लिम में बांट सकते हैं. अगर ऐसा करेंगे तो डॉक्टर, सेना, दमकल और पुलिस जैसी कोई भी सेवा नहीं बचेगी. हम भारत वासियों को एक होकर काम करना चाहिए.

ममता ने आगे कहा कि अगर कोई घटना घटती है तो पुलिस सभी दोषियों को गिरफ्तार करती है. डॉक्टर के प्रदर्शन वाली घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर मैंने अपने मंत्रियों को भेजा. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर को भी घटना स्थल पर भेजा था. वह वहां तीन-चार घंटे तक बातचीत करते रहे. प्रधान सचिव को भी अस्पताल में भेजा. वे मरीज के परिवार के घर भी गए. मरीज के परिवार खुश हुए क्योंकि हमने उनकी देखभाल की. अब मरीज की हालत ठीक है. जो भी हुआ वह निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि जब मरीज की मौत होती है तो हमेशा परिजन हंगामा करते हैं. 99 फीसदी मामले में हम सब कंट्रोल कर लेते हैं लेकिन एक फीसदी मामला नियंत्रण के बाहर हो जाता है. अस्पतालों में पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में मरीज आते हैं. सभी का इलाज होता है. लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है. भाजपा धार्मिक तनाव फैला रही है. वह चाहती है कि डॉक्टर मुस्लिम मरीजों को नहीं देखें. वह चाहती है कि डॉक्टर केवल भाजपा समर्थकों का इलाज क

Next Story
Share it