BJP का धरना, जमीन पर सोए येदियुरप्पा: कर्नाटक

कर्नाटक में जमीन के विरोध में बीजेपी बेंगलुरु में जोरदार प्रदर्शन कर रही है. राज्य के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता पूरी रात धरनास्थल आनंदराव सर्किल पर मौजूद रहे. पूर्व सीएम येदियुरप्पा के साथ विधायक गोविंद करजोल, पूर्व डिप्टी सीएम आर अशोक और सांसद उमेश जाधव प्रदर्शनस्थल पर ही रातभर सोए. बीजेपी का ये प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहेगा.
14 जून को बेंगलुरु में आनंदराव सर्किल के पास धरना की शुरुआत करते हुए येदियुरप्पा ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार जिंदल स्टील को एक लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से 3667 एकड़ जमीन दे रही है, जो कि बेहद कम कीमत है. येदियुरप्पा ने कहा कि इतने बड़े सौदे के लिए राज्य सरकार ने राज्य की जनता से इजाजत नहीं ली है. येदियुरप्पा ने कहा है कि इस सौदे के बदले कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को कमीशन मिला है.
Next Story