Public Khabar

ग्राम सभा की पोखरी पर अवैध कब्ज़ा, गंदा पानी सड़क पर, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

चौबेपुर क्षेत्र के सोनही–बर्थरा में जलनिकासी फेल, स्कूली बच्चों से लेकर ग्रामीण तक रोज़ झेल रहे परेशानी

ग्राम सभा की पोखरी पर अवैध कब्ज़ा, गंदा पानी सड़क पर, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश
X

पानी में डूबी सड़क, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

चौबेपुर क्षेत्र में बर्थरा खुर्द जाने वाला मार्ग इन दिनों ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। सड़क पर जमा पानी ने पूरे रास्ते को तालाब जैसी शक्ल दे दी है। इसी समस्या से नाराज़ ग्रामीणों ने रविवार सुबह चौबेपुर–बाबतपुर मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

पोखरी पर कब्जे से रुकी पानी की निकासी

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा की पोखरी पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिसके कारण पानी की प्राकृतिक निकासी पूरी तरह बाधित हो गई। नतीजा यह हुआ कि गंदा पानी सड़क पर फैल गया और हालात ऐसे बन गए कि सड़क पर करीब दो फीट तक पानी भरा रहता है।

बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी

सोनही–बर्थरा गांव निवासी चंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि उनकी बेटी होली, जो सुभाष इंटर कॉलेज में पढ़ती है, स्कूल से लौटते समय जय जवान जय किसान स्कूल से बर्थरा खुर्द जाने वाले रास्ते पर बार-बार फिसल जाती है। कीचड़ और पानी की वजह से बच्चों और महिलाओं को रोजाना जोखिम उठाकर रास्ता पार करना पड़ता है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। शिप्रा प्रजापति, पुत्री राधेश्याम प्रजापति के गिरकर घायल होने की घटना भी इसी प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा थी। आए दिन लोग पानी में फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे चोट लगने के साथ कपड़े और सामान भी खराब हो रहे हैं।

प्रशासन को कई बार दी गई शिकायत

ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी और चोलापुर के बीडीओ को कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। जब हालात जस के तस बने रहे, तो आखिरकार ग्रामीणों का सब्र टूट गया और उन्होंने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस के समझाने पर खुला जाम

सूचना मिलने पर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजने और समस्या के समाधान का भरोसा दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

स्थायी समाधान की मांग

धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम सभा की पोखरी को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाए और स्थायी जल निकासी की व्यवस्था की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मूल समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं रहेगा।

सैकड़ों ग्रामीण रहे शामिल

इस धरना प्रदर्शन में विनोद प्रजापति, महेश, अरुण, किशनलाल, मेवालाल, राधेश्याम सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे। यह विरोध एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और प्रशासनिक सुस्ती की जमीनी हकीकत को सामने लाता है।

Tags:
Next Story
Share it