Public Khabar

"मम्मी...!" - बच्ची की चीख से कांप उठा उत्तरकाशी का मणिकर्णिका घाट

उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर रील बनाते वक्त महिला गंगा में बह गई। बच्ची की 'मम्मी' पुकार से दहले लोग। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मम्मी...! - बच्ची की चीख से कांप उठा उत्तरकाशी का मणिकर्णिका घाट
X

सोमवार दोपहर उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के मणिकर्णिका घाट पर एक हृदयविदारक हादसा सामने आया। एक महिला गंगा नदी में नहाते हुए रील बनाने के दौरान तेज़ बहाव की चपेट में आकर बह गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उसकी 8 साल की मासूम बच्ची की चीख— "मम्मी!" — हर किसी की रूह को झकझोर देने वाली है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना लगभग 3:30 बजे की है जब महिला घाट पर नहा रही थी। रील बनाने के चक्कर में वह गंगा में थोड़ा अंदर चली गई और अचानक फिसल कर बहने लगी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।


महिला की पहचान नेपाल मूल की बताई जा रही है। वहीं उसकी बेटी अभी भी सदमे में है और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान तेज़ कर दिया है लेकिन देर शाम तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला।


यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया की सनक पर सवाल खड़े करती है। महज़ कुछ 'लाइक्स' और 'व्यूज़' के लिए जान की बाज़ी लगाने की होड़ पहले भी जानें ले चुकी है। जुलाई 2023 में मुंबई की ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की मौत कुंभे वाटरफॉल, महाराष्ट्र में रील शूट करते वक्त 350 फुट गहरी खाई में गिरने से हुई थी।


उत्तरकाशी की यह ताज़ा घटना एक और दर्दनाक याद बन गई है, जहां न एक मां लौट पाई, न ही एक मासूम की चीखें गंगा की लहरों को रोक सकीं।

Tags:
Next Story
Share it