विवेक तिवारी हत्याकांड: योगी के मंत्री ने ही उठाए सवाल, बोले-तथ्यों से खिलवाड़ कर रहे बड़े अफसर

विवेक तिवारी हत्याकांड में योगी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक ने ही अपनी ही सरकार की पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। कहा कि मामले पर लीपापोती करने वालों और लापरवाही बरतने वालों को सरकार बख्शेगी नहीं।
उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। यह लखनऊ के लिए बड़ी दुखद घटना है। वह इस प्रकरण पर 'अमर उजाला' से बात कर रहे थे।
दो दिनों से देख रहा हूं हाल
पाठक ने कहा कि जिन पुलिस वालों ने शुरुआत से इस मामले में लापरवाही बरती है उनकी भी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। स्पष्ट कर दूं कि जिन्होंने दुखद कायरता पूर्ण काम किया है ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।
दो दिनों से देख रहा हूं कि कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में लीपापोती करने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार जांच के दायरे में इन लोगों को भी लेगी।
मासूमों को मारने वाली पुलिस को नहीं छोड़ेंगे
ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी अपराधी को बख्शेगी नहीं। मासूमों को मारने वाली पुलिस, उस पुलिस जिसका चेहरा शर्मनाक है, जिसने कायरता पूर्ण ढंग से हमारे नौजवान साथी को मारा है उसको नहीं छोड़ेंगे।
परिजन संतुष्ट नहीं तो सीबीआई जांच
मंत्री ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच होगी। मुख्यमंत्री ने फैसला किया है कि विवेक तिवारी के परिजन यदि पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं तो सीबीआई जांच कराई जाएगी। सरकार पूरी तरह विवेक तिवारी के साथ है। जो भी आश्वासन दिया गया है उसे पूरा करेंगे। व्यक्तिगत रूप से भी विवेक तिवारी केपरिवार के साथ हूं।
तथ्यों से खिलवाड़ कर रहे बड़े अफसर
कुछ बड़े पुलिस अफसर इस मामले को दबाने में लगे हुए हैं। तथ्यों की हेरफेर कर रहे हैं। सरकार निर्दोष की हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों समेत किसी भी अपराधी को माफ नहीं करेगी।