इशारों-इशारों में मुलायम ने कहा- 'शिवपाल के साथ अन्याय हुआ है'

इशारों-इशारों में मुलायम ने कहा- शिवपाल के साथ अन्याय हुआ है
X

शिवपाल यादव ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि नेताजी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के टिकट पर 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि नेताजी किसी भी सीट और पार्टी से चुनाव लड़ें, हमारा समर्थन उनके साथ है. शिवपाल ने कहा कि सपा से दरकिनार किए जाने के बाद मैंने मुलायम सिंह के कहने पर ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया था. मैं तो चाहता हूं कि नेताजी पार्टी की बागडोर संभाले.

बता दें, इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लोहिया यह भी सिखाते हैं कि अगर बड़ा भाई छोटे भाई पर अन्याय करता है तो उसका भी विरोध करना चाहिए. मुलायम सिंह के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि उन्होंने इस बात को परोक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है कि शिवपाल के साथ उन्होंने अन्याय किया है, या अन्याय होता हुआ देखते रहे हैं.

पिछले दिनों अखिलेश यादव के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंच साझा कर मुलायम सिंह ने संकेत दे दिए थे कि वे अपने बेटे के साथ हैं. लेकिन, शिवपाल लगातार कहते रहे हैं कि नेताजी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है. शिवपाल यह भी कहते रहे हैं वे उत्तर प्रदेश की एक सीट छोड़कर (मुलायम सिंह वाली) सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. ऐसे में मुलायम सिंह का शिवपाल के साथ खड़े होने से सियासी पारे का बढ़ जाना तय है.

Tags:
Next Story
Share it