होटल में हंगामाः आशीष की तलाश में अंबेडकरनगर-बस्ती में छापा, नेपाल बार्डर पर घेराबंदी

नई दिल्ली के होटल हयात में पिस्टल लहराने से चर्चा में आए बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडेय के बड़े पुत्र आशीष पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर जिले की पुलिस भी सक्रिय दिखी। लखनऊ से मिले इनपुट के आधार पर रात लगभग साढ़े नौ बजे सबसे पहले पुलिस नगर के फैजाबाद मार्ग स्थित डालडा फैक्ट्री पर दबिश दी। यहां गेट बंद होने के कारण पुलिस अंदर नहीं जा सकी।बताया गया कि फैक्ट्री बंद है।
पूर्व सांसद के आवास पर पुलिस की दस्तक
यही फैक्ट्री है जिसका संचालन पूर्व में आशीष करते थे। इसके बाद पुलिस की पुलिस ने बस स्टेशन के समीप गांधी नगर में पूर्व सांसद के आवास पर दस्तक दी। यहां भी गेट बंद था, लेकिन पुलिस को अंदर प्रवेश मिला और छानबीन की खानापूर्ति कर पुलिस बाहर लौट आई। इसके बाद नगर से सटे कोटवा महमदपुर स्थित पैतृक आवास पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन यहां भी आशीष के न मिलने पर सामान्य पूछताछ के बाद पुलिस लौट गई। जलालपुर थाने की पुलिस ने जलालपुर में कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं लगा।
भाजपा के मंडल अध्यक्षों में फेरबदल
यह भी पढ़ें
लोगों में उत्सुकता दिखी
रात लगभग साढ़े दस बजे लखनऊ से एसटीएफ की छह सदस्यीय टीम भी पहुंच गई। सूत्रों की मानें तो एसटीएफ सीधे कोतवाली अकबरपुर गई और वहां आवश्यक जानकारी के बाद जब आशीष का अंतिम लोकेशन बस्ती में मिला तो नेपाल भाग जाने की संभावना को देखते हुए बिना विलंब किए टांडा के कलवारी पुल से होते हुए बस्ती को रवाना हो गई। बार्डर इलाके में घेराबंदी की गई है। इधर, सोशल मीडिया व टीवी चैनलों पर दिल्ली की घटना आने के बाद लोगों में इस बात की उत्सुकता भी दिखी कि अब क्या होगा। यही कारण था कि लोग हर खबर जाने के लिए बेताब दिखे।