रामपुर में मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर 12 घंटे बाद ट्रेन का संचालन शुरू

रामपुर में मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर 12 घंटे बाद ट्रेन का संचालन शुरू
X

देश के व्यस्त रेलवे रूट में शामिल दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर कल देर रात रामपुर से आगे धमौरा के पास पैसेंजर ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद करीब 12 घंटे तक इस रूट पर रेल संचालन प्रभावित रहा। कई ट्रेन को दूसरे रूट से भेजा गया तो कई को निरस्त कर दिया गया। दुर्घटना के करीब 12 घंटे बाद अब रेल संचालन दुरुस्त हो गया है।

रामपुर के धनौरा में ट्रेन हादसे के बाद से दिल्ली से लखनऊ के बीच रेल ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया था। आज इस रूट से पहली ट्रेन आनंद बिहार मुजफ्फरपुर को सुबह 10.05 बजे धीमी गति से चलाया गया। रेलवे ने जांच के लिए तीन अधिकारियों की टीम गठित की है।

रेलवे की टीम ने आज सुबह आठ बजे पटरी से आठ बोगियों को हटाया। रेल प्रशासन ने सुबह आठ बजे रेल लाइन चलाने के अनुमति दी। मंडल रेल प्रशासन ने मुरादाबाद से सुबह नौ बजे आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली गरीब रथ को रामपुर बरेली होकर चलाया। यह ट्रेन घटना स्थल से सुबह 10.05 बजे धीमी गति से गुजरी। मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने घटना की जांच के लिए तीन अधिकारियों की टीम गठित की है।

Next Story
Share it