घर के बाहर बीवी-बच्चों संग चिता पर बैठ गया, फिर हुआ ये सब, 3 की हालत गंभीर

घर के बाहर बीवी-बच्चों संग चिता पर बैठ गया, फिर हुआ ये सब, 3 की हालत गंभीर
X

यूपी के कन्नौज जिले में दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दंपती ने 3 बच्चों के साथ घर के बाहर चिता पर बैठ आग लगा ली। ग्रामीणों ने खींच कर हटाया, इस हादसे में तीन लोग झुलस गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती गया है।

इंदरगढ़ थानाक्षेत्र के हरईपुर गांव में दंपती ने 3 बच्चों के साथ घर के बाहर चिता पर बैठ आग लगा ली। पड़ोसियों ने आनन फानन खींच कर बाहर निकला। इससे आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिश को दी। पुलिस और तहसील की टीम मौके पर पहुंची।

पीड़ित गृहस्वामी ने भाई से परेशान होकर ऐसा करने की कही बात। जांच में जुटी पुलिस। ग्रामीणों ने बताया कि दंपती अपनी बड़ी बेटी से है परेशान। भगवान श्रीकृष्ण से शादी की बात कहकर करती है श्रृंगार। शादी हुए बिना गांव में सुहागन की तरह बेटी का घूमना दंपती का नागंवार गुजर रहा था, इसलिए उठाया ये कदम।

Tags:
Next Story
Share it