पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
- In उत्तरप्रदेश 1 April 2019 11:27 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से 2 एके राइफल, एक एसएलआर और एक पिस्टल बरामद की है।माना जा रहा है कि इलाके में अभी कुछ और आतंकी भी छुपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।दरअसल, पुलवामा के लस्सीपोरा में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सीआरपीएफ की 44 आरआर बटालिया, सेना और पुलिस की साझा टीम ने ऑपरेशन चलाते हुए इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका मुहतोंड़ जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया।गौरतलब है कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के सुत्सू गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था।