प्रवासियों को कुंभ मेला भ्रमण कराने के लिए यूपी सरकार ने किए विशेष इंतजाम

प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में शामिल होने वाले प्रवासियों के कुंभ मेला भ्रमण कार्यक्रम के लिए शासन ने कार्यकारी समिति का गठन कर दिया है। अपर मुख्य सचिव एनआरआई व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में गठित इस समिति में 20 सदस्य शामिल किए गए हैं।
समिति में मुख्यमंत्री कार्यालय, पर्यटन, सूचना, गृह, परिवहन, नगर विकास, वित्त, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, संस्कृति और प्रोटोकॉल के सचिव, वाराणसी व इलाहाबाद इलाहाबाद के मंडलायुक्त, वाराणसी और इलाहाबाद के डीएम, एडीजी वाराणसी, एडीजी यातायात, क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी लखनऊ, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ, नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी व ईडी कोच नई दिल्ली को सदस्य तथा विशेष सचिव एनआरआई को सदस्य संयोजक नामित किया गया है।
प्रवासी भारतीय दिवस-2019 का आयोजन 21 से 23 जनवरी को वाराणसी में होगा। इसमें आए प्रवासियों को 24 और 25 जनवरी को प्रयागराज इलाहबाद में कुंभ मेला भ्रमण कराया जाएगा