Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > एसटीएफ ने बरामद किया करोड़ों की कीमत का बिजली का सामान, गिरफ्तार आरोपियों से मिली सूचना

एसटीएफ ने बरामद किया करोड़ों की कीमत का बिजली का सामान, गिरफ्तार आरोपियों से मिली सूचना

एसटीएफ ने बरामद किया करोड़ों की कीमत का बिजली का सामान, गिरफ्तार आरोपियों से मिली सूचना

कानपुर से गिरफ्तार आरोपियों की...Editor

कानपुर से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर यूपी एसटीएफ ने रविवार को दिल्ली के सीमापुरी थाने के दिलशाद गार्डेन में छापा मारकर एक गोदाम से करोड़ों रुपये की कीमत का बिजली का सामान बरामद किया है। यह सामान राजस्थान ट्रांसमिशन, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और केस्को से जेई और स्टोर कीपर की मिलीभगत से कानपुर के अलावा यूपी के कई जिलों से चुराया गया था। मौका पाकर भागे गोदाम मालिक की कुबेर इलेक्ट्रॉनिक्स और कुबेर इंटरप्राइजेज के नाम से दो फर्म भी हैं।

एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले दिनों गिरफ्तार चोरों से दिल्ली में चोरी का सामान खरीदने वाले ठेकेदार का पता चला था। ऐसे में दिल्ली पुलिस से समन्वय कर छापा मारकर भारी मात्रा में बिजली का सामान बरामद किया गया गया। एसटीएफ के एएसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि दिल्ली के दरियागंज निवासी योगेश गुप्ता के गोदाम से बरामद सामान से सैकड़ों गांवों को रोशन किया जा सकता था। बरामद सामान का वजन 45 टन है।

कूटरिचत टैक्स और ई-वे बिल से भेजा गया माल

गोदाम से केस्को, दक्षिणांचल और राजस्थान ट्रांसमिशन का सामान मिला है। यह लोग ट्रकों से आए केबल के ड्रम और बंडलों पर बिजली विभाग की पट्टी या स्टैंप लगी लकड़ी को निकालकर उस पर काला पेंट करते थे ताकि माल की पहचान मिट जाए। डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि जब इन पट्टियों से पेंट को साफ किया तो गया तो केस्को, राजस्थान ट्रांसमिशन और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का नाम मिला। यह सामान कूटरचित टैक्स, इनवायस और ई-वे बिल से भेजे जाने की जानकारी मिली है।

सामान बरामद कर सील कर दिया गया गोदाम

उन्होंने बताया कि मामला राज्य की सीमा से बाहर का था इसलिए पहले आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने दिल्ली पुलिस से समन्वय स्थापित किया। इसके बाद कानपुर में दर्ज मुकदमे के विवेचक के साथ एसटीएफ के सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार और नोएडा यूनिट के पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार मिश्र के नेतृत्व में दो टीमें दिल्ली भेजी गईं थीं। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि सामान बरामद कर गोदाम सील कर दिया गया है। योगेश गुप्ता फरार है। गाजियाबाद, लोनी और मोदीनगर में भी इसी तरह के गोदामों के बारे में जानकारी मिली है। फिलहाल और लोगों की संलिप्तता की जांच चल रही है।

राजस्थान सरकार को देंगे जानकारी

अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान ट्रांसमिशन के बरामद सामान के बारे में राजस्थान सरकार को जानकारी दी जाएगी साथ ही प्रमुख सचिव ऊर्जा और प्रमुख सचिव सेल्स टैक्स से भी हस्तक्षेप का अनुरोध किया जाएगा, ताकि इस तरह की सुनियोजित चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Tags:    
Share it
Top