Public Khabar

यूपी: कॉलेज हॉस्टल आए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, सब इंस्पेक्टर को लगी गोली

यूपी: कॉलेज हॉस्टल आए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, सब इंस्पेक्टर को लगी गोली
X

जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कल देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों बदमाश एक कॉलेज के हॉस्टल में आए हुए थे. इसी दौरान सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हॉस्टल घेर लिया. बदमाशों द्वारा गोलियां चलाने पर पुलिस ने इसका जवाब दिया. दोनों ओर से गोलियां चलीं. एक बदमाश को गोली लगने के बाद पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा. इस ऑपरेशन में एक सब इंस्पेक्टर के हाथ में भी गोली लगी है.

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दो बदमाश मेरठ कॉलेज के सीताराम हॉस्टल पर आए थे. बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक और अपराध शाखा की टीम ने छात्रावास को घेर लिया. पुलिस दल को देख बदमाशों ने उन पर गोलियां चलाई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद हुई मुठभेड़ में एक गोली सब इंस्पेक्टर आशु भारद्वाज के हाथ में गोली लगी है जबकि 25,000 रुपए का एक इनामी बदमाश घायल हुआ है.

प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने सब इंस्पेक्टर दारोगा और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाश की पहचान संजय उर्फ सोनू के रूप में हुई है. वह एक इंजीनियर के मकान में डकैती के मामले में वांछित भी था. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है

Tags:
Next Story
Share it