आज इलाहाबाद में सोनिया गांधी, रायबरेली में दुर्घटना स्थल का कर सकती हैं दौरा

आज इलाहाबाद में सोनिया गांधी, रायबरेली में दुर्घटना स्थल का कर सकती हैं दौरा
X

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार (10 अक्टूबर) को संगम नगरी इलाहाबाद आ रहीं हैं. जहां वो सोनिया गांधी कमला नेहरू ट्रस्ट की बैठक में शामिल होंगी. साथ ही ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वो रायबरेली के हरचंदपुर पहुंचकर ट्रेन दुर्घटना स्थल का भी दौरा करेंगी.

दरअसल, बुधवार (10 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हुआ है. रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस डिरेल हो गई. ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में अब तक 7 यात्रियों की मौत की खबर है, वहीं 30 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है.

आपको बता दें कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार की शाम को इलाहाबाद में कमला नेहरू अस्पताल में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. जहां वो कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए लाई गई हाईटेक लेजर रेडियेशन मशीन और नए चिकित्सा भवन का उद्घाटन करेंगी. वे कमला नेहरू ट्रस्ट के काम-काज की समीक्षा भी करेंगी. जानकारी के मुताबिक, बीकानेर दौरे के बाद राहुल गांधी सीधे इलाहाबाद पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे.

क्योंकि रायबरेली सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है. इसलिए ये सम्भावना जताई जा रही है कि वो इलाहाबाद से रायबरेली में हुई ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा और घायलों से मिल सकती हैं.

ट्रेन में सवार यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन बुधवार सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. स्टेशन से 50 मीटर दूर पहुंचते ही ट्रेन के इंजन समेत छह कोच पटरी से उतर गए. ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे पर दुख जताया है.

यूपी सरकार ने हादसे में मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है, वहीं, रेलवे ने मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

Tags:
Next Story
Share it