महल से कम नहीं शिवपाल को आवंटित मायावती का पूर्व बंगला, मेहरबान योगी सरकार

महल से कम नहीं शिवपाल को आवंटित मायावती का पूर्व बंगला, मेहरबान योगी सरकार
X

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव पर बड़ी मेहरबान है। शिवपाल सिंह यादव के आइएएस अफसर दामाद को यूपी कॉडर में बरकरार रखने के बाद प्रदेश सरकार ने अब शिवपाल सिंह यादव को वह बंगला आवंटित किया है, जिसमें बसपा का कार्यालय था। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का सरकारी बंगला समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव को अलॉट कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने बंगले में जाकर उसका निरीक्षण किया।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ में बसपा मुखिया मायावती के पूर्व कार्यालय 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग के बंगला को शिवपाल सिंह यादव को आवंटित कर दिया है। समाजवादी पार्टी के बगावत करने के बाद नया दल बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव पर योगी आदित्यनाथ सरकार बेहद मेहरबान है। राज्य संपत्ति विभाग ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को नया बंगला आवंटित किया है, उसमें कभी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया का दफ्तर था। राज्य संपत्ति विभाग के इस फैसले को कुछ लोग सियासी समीकरण से भी जोड़कर देख रहे हैं।

Next Story
Share it