Public Khabar

सोनभद्रः ओबरा थर्मल पावर प्लांट में लगी भीषण आग, बेहोश हुआ सीआईएसएफ का जवान

सोनभद्रः ओबरा थर्मल पावर प्लांट में लगी भीषण आग, बेहोश हुआ सीआईएसएफ का जवान
X

यूपी में सोनभद्र के ओबरा तापीय परियोजना प्लांट में रविवार की सुबह करीब चार बजे भीषण आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे भयावह रूप ले लिया। आग लगने के कारण अन्य इकाइयां भी चपेट में आ गईं।

इसकी जानकारी मिलते ही परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं घटनास्थल पर सात फायर बिग्रेड के वाहनों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। धुएं के गुबार और अंधेरा होने के कारण आग बुझाने में समस्या हो रही है।

आग बुझाने के दौरान सीआईएसएफ का एक जवान धुएं के कारण बेहोश हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आधा दर्जन एम्बुलेंस पावर हाउस में पहुंची। मीडिया को बाहर रोक दिया गया।

उधर घटना की सूचना पाकर डीएम, एसपी, सीडीओ, एडीएम, एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग से करोड़ों रूपये के नुकसान की आशंका है। बता दें कि इस पावर प्लांट से उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार व झारखंड को बिजली दी जाती है।

Tags:
Next Story
Share it