चंदौली में डीजे कोर्ट में लगी आग, सौ से अधिक फाइलें जलकर राख

चंदौली में डीजे कोर्ट में लगी आग, सौ से अधिक फाइलें जलकर राख
X

यूपी के चंदौली में डीजे व एससी-एसटी कोर्ट में संदिग्ध हालात में आग लग गई। आग में सौ से अधिक फाइलें जलकर राख हो गईं। घटना की जानकारी होते ही एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर फॉरेंसिक जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची।

बुधवार को रोज की तरह कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके बाद ऑफिस बंद हो गया। देर रात संदिग्ध हालात में वहां आग लग गई। आग लगने से रात भर में अलमारी में रखी फाइलें जलकर राख हो गई। गुरूवार सुबह धुआं देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ कोर्ट कर्मियों को इसकी जानकारी दी। डिप्टी एसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में आग लगाना प्रतीत हो रहा है।

बता दें कि कुछ महीने पहले भी उत्तेजित छात्रों ने कोर्ट में लगा दी थी। छात्रों ने पॉलिटेक्निक की एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद जमकर बवाल किया था और कोर्ट में आग लगा दी थी।

Tags:
Next Story
Share it