Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > विधायक निधि घोटाले में यूपी के पूर्व मंत्री को बड़ा झटका, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

विधायक निधि घोटाले में यूपी के पूर्व मंत्री को बड़ा झटका, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

विधायक निधि घोटाले  में यूपी के पूर्व मंत्री को बड़ा झटका, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री...Editor

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को विधायक निधि घोटाले में भी गिरफ्तारी पर स्टे नहीं मिल पाया है। हाईकोर्ट में उनकी याचिका खारिज हो गई है। पत्नी नगमा की ओर से दर्ज जानलेवा हमले के केस में पहले ही याचिका खारिज हो चुकी है।

विधायक निधि घोटाले में राज्यपाल ने चौधरी बशीर के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे रखी है। विजिलेंस इस केस में पहले ही चार आरोपियों को जेल भेज चुकी है। ये सभी अधिकारी और कर्मचारी हैं। इनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है।

चौधरी बशीर के खिलाफ भी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। विजिलेंस अफसरों को इंतजार है कि राज्यपाल की ओर से जारी आदेश उन्हें मिल जाए। बताया जा रहा है कि यह सोमवार तक आ सकता है। इसके बाद कभी भी चौधरी बशीर की गिरफ्तारी हो सकती है।

पत्नी ने भी दर्ज कराया है केस

इससे बचने की उम्मीद यही थी कि उन्हें गिरफ्तारी पर स्टे मिल जाता। इसकी याचिका खारिज हो गई। आगरा के रहने वाला चौधरी बशीर के खिलाफ उनकी पत्नी की ओर से दर्ज केस में याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है।

उनकी पत्नी नगमा का कहना है कि अब चौधरी बशीर सिर्फ पुलिस की मेहरबानी से खुले घूम रहे हैं। वो मुकदमे में समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं। इस पर सीओ छत्ता रितेश कुमार सिंह का कहना है कि जांच चल रही है, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    
Share it
Top