यूपी: आईसीयू में भर्ती महिला से छेड़छाड़, अस्पताल में तीमारदारों का जबरदस्त हंगामा
- In उत्तरप्रदेश 19 Oct 2018 1:06 PM IST
उत्तर प्रदेश में बागपत जिला अस्पताल में नर्सिंग की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि मेरठ के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आ गया है। छेड़छाड़ से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
यह मामला नौचंदी थाना क्षेत्र का है। आक्रोशित भीड़ ने छेड़छाड़ के आरोपी कंपाउंडर और उसके बचाव में आये चिकित्सक की पिटाई कर दी। इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराकर लौट गई। काफी देर तक अस्पताल में हड़कंप मचा रहा।
लिसाड़ीगेट क्षेत्र की एक युवती को कुछ दिन पहले गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती की हालत बेहद खराब थी। इस कारण उसे आईसीयू में रखा गया। गुरुवार देर रात आईसीयू के बाहर मौजूद युवती के परिजनों ने युवती के रोने की आवाज सुनी। वह अंदर पहुंचे तो युवती उन्हें देख बिलख- बिलखकर रोने लगी।
उन्होंने उसे शांत कराया और रोने की वजह जानी। युवती का आरोप था कि ड्यूटी पर तैनाती कंपाउंडर ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। यह सुनकर परिजनों का पारा चढ़ गया। वह आईसीयू से बाहर निकले और हंगामा शुरू कर दिया।
उन्होंने छेड़छाड़ के आरोपी कंपाउंडर और वहां मौजूद स्टाफ को घेर लिया। देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गयी। आरोपी कंपाउंडर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इसी बीच वहां पहुंचे चिकित्सक को भी परिजनों ने पीटा। कंट्रोल रूम को किसी ने सूचना दे दी। कुछ ही देर में डायल-100 की दो गाड़ियां भी आ गयी। बताया जाता है कि पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराकर उनसे अलग कमरे में बात की। अस्पताल के स्टाफ का भी पक्ष जाना गया। करीब आधा घंटे के बाद पुलिस मामले को शांत कराकर लौट गयी।
उधर, अस्पताल के संचालक ने बताया कि मामले में समझौता हो गया है। अस्पताल में भर्ती महिला मरीज को छुट्टी दे दी गई है।