अमर सिंह की तरफ से आजम खां के खिलाफ दर्ज मामले की शुरू हुई जांच
- In उत्तरप्रदेश 20 Oct 2018 12:54 PM IST
राज्यसभा सांसद अमर सिंह की तरफ से सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ दर्ज मामले की लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह का कहना है कि अमर सिंह ने आजम खां के बयान के वीडियो की सीडी सौंपी है जिसे अधिकारियों से चर्चा के बाद जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
साथ ही अमर सिंह के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आजम खां ने बयान किस न्यूज चैनल पर कब दिया, फिलहाल यह जानकारी जुटाई जा रही है। अमर सिंह की तरफ से दी गई सीडी भी देखी जा रही है। सीडी की सत्यता के लिए संबंधित न्यूज चैनल से भी संपर्क किया जाएगा।
इसकी फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा, अधिकारियों के निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। एफआईआर में लगाए गए आरोपों पर विधिक राय भी ली जा रही है। चूंकि मामला राजनीतिक है इसलिए पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
आजम ने न्यूज चैनल में यह कहा था
बता दें कि अमर सिंह ने आजम पर नफरत फैलाने, धर्म का अपनाम और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बुधवार रात गोमतीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि बीती 23 अगस्त को नोएडा के एक निजी न्यूज चैनल में आजम ने उनके परिवार की महिलाओं की हत्या व तेजाब से जलाने की बात कही थी। अमर सिंह ने तहरीर के साथ ही आजम के बयान की सीडी भी पुलिस को सौंपी थी।
अमर सिंह का आरोप है कि न्यूज चैनल में एंकर ने उनके बारे में जब पूछा तो आजम ने आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने कहा, जब अमर सिंह और इन जैसों को परिवार सहित मार दिया जाएगा और इनकी बहू-बेटियों को तेजाब से गलाया जाएगा, तभी मुजफ्फरनगर और गुजरात जैसे दंगे नहीं होंगे।