Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > विधान परिषद के सभापति के बेटे की हत्या में नया खुलासा, तीन साल पहले मां पर किया था चाकू से हमला

विधान परिषद के सभापति के बेटे की हत्या में नया खुलासा, तीन साल पहले मां पर किया था चाकू से हमला

विधान परिषद के सभापति के बेटे की हत्या में नया खुलासा, तीन साल पहले मां पर किया था चाकू से हमला

विधान परिषद के सभापति रमेश...Editor

विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के दूसरी पत्नी मीरा यादव के छोटे बेटे अभिजीत की शनिवार रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मां मीरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, अभिजीत काफी गुस्सैल स्वभाव का था। उसने तीन साल विवाद के दौरान मां मीरा यादव पर चाकू से हमला कर दिया था। सिविल अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था, जहां 18 टांके लगे थे। काफी मानमनौव्वल के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। परिवारीजनों के दबाव में अभिजीत ने मां से माफी मांगी थी।

कुछ दिन पहले भाई को पीटा था, कपड़े फाड़कर भगाया था घर से

पुलिस के मुताबिक, अभिजीत शराब के नशे में अक्सर मां से विवाद करता था। हत्या के कुछ दिन पहले वह मां से झगड़ा कर रहा था। इसकी जानकारी पर अभिषेक फ्लैट पर पहुंचा। उसने मां पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर तीन साल पहले इसके खिलाफ थाने में शिकायत हुई होती तो यह नौबत न आती।

यह बात अभिजीत को नागवार गुजरी। उसने गुस्से में अभिषेक की पिटाई कर उसके कपडे़ फाड़ दिए थे। उसे घर से बाहर धक्का देकर भगा दिया। कुछ दिनों तक अभिषेक फ्लैट पर नहीं आता था, लेकिन मां मीरा ने उसे दोबारा बुलाया था।

चार करीबी दोस्त भी पुलिस के राडार में

अभिजीत उर्फ विवेक यादव की हत्या में पुलिस की रडार पर चार करीबी दोस्त भी हैं। ये चारों अभिजीत के बडे़ भाई अभिषेक के भी करीबी हैं। पुलिस चारों से पूछताछ करने के साथ उनके मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन निकाल रही है।

हालांकि, पुलिस दबी जुबान यह कबूल रही है कि वारदात की रात दारुलशफा स्थित फ्लैट पर ये चारों करीबी दोस्त आए थे। इनको आते-जाते लोगों ने भी देखा था।

फ्लैट पर आने वाले दोस्तों की निकवाई जा रही कॉल डिटेल

वहीं, मामले के विवेचक प्रभारी निरीक्षक राधा रमण सिंह के मुताबिक, हत्या की रात दारुलशफा की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर-137 में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। कुछ करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है। इसमें अभिजीत के चार करीबी दोस्त भी शामिल हैं। इनकी कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है।

आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह चारों अभिषेक के भी करीबी दोस्त हैं। वारदात वाली रात ये चारों दारुलशफा फ्लैट से काफी देर रात निकले थे। ये चारों शनिवार रात काफी देर तक रहे। दो से तीन बार बाहर बालकनी में भी गए और सिगरेट पी। इसके बाद अभिषेक के साथ निकल गए।

Tags:    
Share it
Top