Public Khabar

बेटियों के साथ हुआ रेप, दो साल बाद भी नहीं मिला न्याय, तो की आत्मदाह की कोशिश

बेटियों के साथ हुआ रेप, दो साल बाद भी नहीं मिला न्याय, तो की आत्मदाह की कोशिश
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई न होने से हताश-निराश परिवार ने सोमवार (29 अक्टूबर) को विधानभवन के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया. इस घटना से काफी देर तक हड़कंप मच रहा. पुलिस ने परिवार को जल्दी ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि नगराम में रहने वाले लोगों ने उनकी नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई लेकिन नगराम पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पीड़ित के पिता ने बताया कि दो साल पहले कस्बा नगराम में दुकान पर चीनी लेने गईं, दो बच्चियों से मोहम्मद इशरत ने दुष्कर्म किया था. मामले पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी की गिरफ्तारी हुई. छह महीने बाद जेल से बाहर आए आरोपी ने नगर पंचायत अध्यक्ष की मदद से पीड़िता के पिता पर मामला वापस लेने का दबाव बनाया. पीड़ित पिता ने बताया कि अब आरोपियों द्वारा डरा-धमकाकर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है.

उसका आरोप है कि मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए निराश पिता ने विधानभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. वो विधानसभा के सामने अपने साथ पत्नी और चार बच्चों को लेकर आया था. पुलिसकर्मियों ने उसके प्रयास को असफल कर दिया.

Tags:
Next Story
Share it