सीएम योगी आदित्यनाथ की खराब ट्रैफिक व्यवस्था पर नाराजगी के बाद हटाए गए एमके बशाल

सीएम योगी आदित्यनाथ की खराब ट्रैफिक व्यवस्था पर नाराजगी के बाद हटाए गए एमके बशाल
X

उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में खराब ट्रैफिक व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद शासन ने बड़ा निर्देश दिया है। एडीजी ट्रैफिक के साथ तीन आइपीएस अफसरों का तबादला किया गया है।

एडीजी ट्रैफिक के पद पर तैनात रहे एमके बशाल को एडीजी मानवाधिकार के पद पर भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के सहायक दीपक रतन को महानिरीक्षक ट्रैफिक के पद पर तैनात किया गया है। इनके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार डॉ. संजीव गुप्ता को पुलिस महानिदेशक का सहायक बनाया गया है।

दो आइएएस असफरों के तबादले

प्रदेश सरकार ने आज दो आइएएस अफसरों का भी तबादला किया है। सचिव नगर विकास एवं राज्य मिशन निदेशक अमृत एवं स्मार्ट सिटी गौरी शंकर प्रियदर्शी को सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त संजय कुमार का तबादला सचिव नगर विकास एवं राज्य मिशन निदेशक अमृत एवं स्मार्ट सिटी के पद पर किया गया है।

Tags:
Next Story
Share it