दुर्घटना से बची गोरखपुर एक्सप्रेस, धड़धड़ाती गुजरी टूटी पटरी से

शनिवार को लखनऊ को कानपुर से जोड़ने वाले व्यस्त रेल मार्ग उन्नाव में रेल की पटरी टूट गई। सबसे पहले गेटमैन की टूटी पटरी पर नजर पड़ी। तब तक टूटी पटरी से गोरखपुर एक्सप्रेस निकल चुकी थी। इसके बाद पटरी को बदलने का काम शुरू किया गया जिससे रेल मार्ग करीब सवा घंटा बाधित रहा।

कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर सुबह करीब 7 बजे गेटमैन की नजर टूटी पटरी पर पड़ी। इसके बाद 8 बजे तक ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा किया गया। ट्रैक फ्रैक्टर की सूचना पर बांदा एक्सप्रेस को उन्नाव में ही रोकना पड़ा था। ट्रैक को दुरुस्त करने में करीब सवा घंटे का वक्त लगा। उसके बाद ट्रेनों को 20 किमी के कॉशन पर रवाना किया गया।

Tags:
Next Story
Share it