कुमारस्वामी के मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, घर पर आयकर विभाग का छापा

कुमारस्वामी के मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, घर पर आयकर विभाग का छापा
X

कर्नाटक सरकार के मंत्री के घर अयकर विभाग ने छापा मारा है। कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुत्ताराजू और उनके भतीजे के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है।

पत्रकारों से बात करते हुए सीएस पुत्ताराजू ने बताया कि अयकर विभाग की तीन टीमों जिनके साथ सीआरपीएफ (CRPF) के जवान भी थे, उन्होंने मंडया के उनके चिन्नाकुर्ली अवास पर छापा मारा। यही नहीं टीम ने उनके भतीजे के घर पर भी छापा मारा।

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाता हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के नेताओं को धमकाने के लिए आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हए कहा कि वो इनकम टैक्स की रेड की हमारे महत्वपूर्ण नेताओं के घर डाल रहे हैं। यह और कुछ नहीं केवल राजनीतिक बदला है। हम इससे डरेंगे नहीं।

Next Story
Share it