सीकरी में तेल कारोबारी की हत्या कर घर में डाका, विरोध में बाजार बंद
- In उत्तरप्रदेश 28 April 2019 12:51 PM IST
फतेहपुर सीकरी में तेल कारोबारी के घर में देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। घर में सो रहे बुजुर्ग कारोबारी दंपति से मारपीट की। इसी दौरान तेल कारोबारी की गला दबाकर हत्या कर दी। मुंह दबाने से उनकी पत्नी भी बेहोश हो गई। आधा घण्टे तक घर में बदमाश सामान समेटते रहे।लाखों के गहने और नकदी लेकर बदमाश भाग गए। अब घटना को लेकर फतेहपुर सीकरी की कलार गली के आसपास का बाजार बंद है।
फतेहपुर सीकरी की कलार गली निवासी 68 वर्षीय दिनेश चंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी उर्मिला अग्रवाल घर में अकेले रहते हैं। उनके एक बेटा है जो बाहर नौकरी करता है। चार बेटियों की शादी हो चुकी है। शनिवार रात को दंपति अपने घर में सो रहे थे। रात 1:00 बजे चार बदमाशों ने उनके घर में धावा बोल दिया। सबसे पहले बदमाशों ने उर्मिला को निशाना बनाया। उनसे कहा चाबी दे दो नहीं तो बुड्ढे को मार देंगे । उर्मिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनका मुंह दबा लिया। थोड़ी देर में भी अचेत हो गई। इसके बाद तेल कारोबारी को कुछ बदमाशों ने पकड़कर चाबी मांगी। उन्होंने विरोध किया तो गला दबा दिया, जिससे उनकी दम निकल गई। इसके बाद बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट की। घर में रखे 10 से 15 लाख के गहने और 5 लाख रुपये समेट कर बदमाश भाग गए। रात 2: 45 बजे उर्मिला को होश आया। उन्होंने देखा तो पति की सांसे थम चुकी थीं। इसके बाद घबराई उर्मिला ने बाहर निकल कर शोर मचाया आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
उर्मिला ने बदमाशों की संख्या चार बताई है जबकि पड़ोस में एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बाइक से 5 बदमाश रात 1:31 बजे भागते हुए दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि एक बदमाश घर के बाहर रहा होगा। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल की लेकिन बदमाशों का भी कोई सुराग नहीं मिला है । उधर घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने रविवार को सुबह आसपास का बाजार बंद रखा। उनका कहना है कि 20 दिन पूर्व एक सर्राफ के शोरूम में इसी तरह बदमाशों ने चोरी की कोशिश की थी। दुकान का ताला गैस कटर से काट लिया था, लेकिन आहट के कारण बदमाश भाग गए। इस घटना में पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।