उद्धव ने की रामलला मंदिर में प्रार्थना: अयोध्या
- In उत्तरप्रदेश 16 Jun 2019 11:36 AM IST
राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने 18 सांसदों के साथ आज रविवार को रामलला के दरबार पहुंचे थे. यहां उन्होंने रामलला मंदिर में प्रार्थना की. उनका यह कदम राम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाने के रूप में देखा जा रहा है.
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के साथ आदित्य ठाकरे भी थे. इसके अलावा शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी उद्धव के साथ रामलला मंदिर में प्रार्थना की. शिवसेना चीफ के साथ 18 सांसदों ने भी रामलला के दर्शन किए हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले भी उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार के साथ अयोध्या का दौरा किया था और राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था. अब लोकसभा चुनाव के बाद साधु-संतों के जयकारे के बीच उद्धव ठाकरे खुद भी अपने 18 सांसदों के साथ अयोध्या पहुंचे हैं.
उद्धव ठाकरे के साथ आदित्य ठाकरे भी अयोध्या पहुंचे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- जय श्री राम