Public Khabar

उमस भरी गर्मी का दौर जारी: यूपी

उमस भरी गर्मी का दौर जारी: यूपी
X

राजधानी लखनऊ और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. अभी इससे अगले 24 घंटे निजात मिलने की संभावना भी कम है. लखनऊ का रविवार को न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विशेषज्ञ प्रो़ धुव्रसेन के अनुसार, "फिलहाल एक-दो दिन गर्मी कम होने के आसार नहीं हैं. अभी बारिश की संभावना भी नहीं है, ऐसे में उमस और बढ़ेगी. कुछ जगह लू के थपेड़े भी चलेंगे. यूपी में अभी मानसून आने की संभावना कम है. मानसून अभी केरल और तमिलनाडु में ही ठिठका हुआ है और अगले दो-तीन दिनों तक इसके सक्रिय होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं."

रविवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 35 डिग्री, फर्रूखाबाद का 36 डिग्री, फिरोजाबाद का 33 डिग्री और हापुड़ का 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं दिल्ली और एनसीआर में अचानक मौसम में बदलाव देखा जा रहा है और यहां बारिश जैसे आसार नजर आ रहे हैं. इस समय बाहर तेज हवाएं चल रही हैं और मौसम सुहाना हो गया है. राजपथ पर लोग इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए आ रहे हैं और बारिश का इंतजार किया जा रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा में भी मौसम अच्छा दिख रहा है और लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिलती नजर आ रही है.

Next Story
Share it