Public Khabar

विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल की बैठक आज दूसरे दिन भी जारी

विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल की बैठक आज दूसरे दिन भी जारी
X

विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल की बैठक आज दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान राम मंदिर निर्माण, धारा 370, धारा 35 ए, जनसंख्या नियंत्रण और गाय व गंगा के संरक्षण से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गई। आज राम मंदिर सहित अन्य प्रस्ताव पारित भी किए जाएंगे।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य युग पुरुष स्वामी परमानंद सरस्वती ने इस दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भले ही हिंदू जनमानस के खिलाफ आए, लेकिन राम मंदिर जरूर बनेगा। यह स्पष्ट है कि कोर्ट का फैसला अगर राम मंदिर निर्माण के खिलाफ आता है तो भी सरकार से अध्यादेश लाकर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

Next Story
Share it