दिल्लीः पश्चिमपुरी में भीषण आग, 250 झुग्गियां जलकर हुईं खाक

दिल्लीः पश्चिमपुरी में भीषण आग, 250 झुग्गियां जलकर हुईं खाक
X

राजधानी दिल्ली में महज 24 घंटे में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना सामने आई है. बुधवार को पश्चिमपुरी इलाके में स्थित एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई. इस आग में करीब 250 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायरब्रिग्रेड की लगभग 20 गाड़ियां मौजूद हैं.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, झुग्गियों में करीब रात 1.15 बजे आग लगी थी. इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद 28 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया. लेकिन संकरी गलियों की वजह से दमकल वाहनों को बाहर ही रोकना पड़ा, लिहाजा आग को बुझाने में 1 घंटे का वक्त लग गया. पुलिस को मौके से कई छोटे-छोटे अवैध सिलेंडर बरामद हुए हैं.

Next Story
Share it