कानपुर-लखनऊ समेत यूपी के 28 ठिकानों पर आयकर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के कानपुर-लखनऊ 28 स्थानों पर इनकम टैक्स की टीम ने आज एक साथ छापा मारा। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में फोर्स और अधिकारियों की टीम मौके पर है। लखनऊ के तिलक नगर में एक मकान में इनकम टैक्स अधिकारियों की कार्रवाई कर रही है। यह मकान लखनऊ के एक व्यावसायी का बताया गया है।
फिलहाल टीम की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस दौरान मकान के अंदर किसी को घुसने की इजाजत नहीं है। सूचना पर कुछ व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे लेकिन सभी को उल्टे पांव लौटना पड़ा। बताया गया है कि आयकर की करीब 29 टीमें बनाई गईं हैं। यह कार्रवाई पान मसाला व्यावसाइयों समेत कई अन्य कारोबारियों के खिलाफ हो रही है।
Next Story