डिप्टी CM केशव मौर्य के पिता को अंतिम विदाई देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पिता के शव का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव सिराथू में किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके अंतिम दर्शन करने के लिए केशव मौर्य के पैतृक गांव सिराथू पहुंचे। डिप्टी सीएम को सांत्वना देकर उन्होंने मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सीएम के साथ स्वास्थ्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह समेत अन्य नेता भी पहुंचे है
बता दें कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पिता श्यामलाल मौर्य का 89 वर्ष की आयु में शनिवार को डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था। उन्हें सुबह चिकित्सकों को दिखाने के लिए लोहिया संस्थान लाया गया था, लेकिन फिर उनकी तबीयत ज्यादा खराब होती चली गई। चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका। स्व. श्याम लाल के केशव सहित तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।
उप मुख्यमंत्री पिता के शव लेकर पैतृक गांव सिराथू रवाना हो गए थे। आज यहां कड़ा धाम में उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।