Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > पीली साड़ी, हाथ में EVM और चेहरे पर आत्मविश्वास; जानें कौन हैं ये अफसर

पीली साड़ी, हाथ में EVM और चेहरे पर आत्मविश्वास; जानें कौन हैं ये अफसर

पीली साड़ी, हाथ में EVM और चेहरे पर आत्मविश्वास; जानें कौन हैं ये अफसर

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha...Editor

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) अपने अंतिम चरण में है। रविवार को छठे चरण के लिए 07 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों लोग मतदान कर रहे हैं। इस दौरान वीआईपी वोटरों से लेकर आम जनता तक के कई अंदाज देखने को मिले लेकिन, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला चुनाव अधिकारी की तस्वीरों वायरल हो रही हैं। पीली साड़ी पहने इस महिला अफसर को लेकर लोग अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं। कई लोगों उन्हें मिसेज जयपुर बता रहे हैं। चलिए तो हम आपको बताते है आखिर सच्चाई क्या है।

दरअसल, इन तस्वीरों को दैनिक जागरण आईनेक्सट के फोटोग्राफर ने खींचा था। जिसके बाद इन्हें लखनऊ एडिशन में 6 मई को छापा गया था। ये फोटो 5 मई को उस वक्त खींची गई थी, जब पोलिंग पार्टियां वीवीपैट व ईवीएम मशीनें लेकर रवाना हो रही थीं। इसके बाद ये तस्वीरें रातों-रात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। देखते ही देखते यह महिला पोलिंग अफसर सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं। सभी जानना चाहते है कि आखिर यह महिला कौन हैं?

कौन है यह पीली साड़ी वाली महिला

इनका नाम है रीना द्विवेदी। यह लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करती हैं। 5 वें चरण के मतदान के दौरान इनकी ड्यूटी लखनऊ से 40 किमी दूर नगराम के बूथ नंबर 173 पर लगी थी। मतदान से एक दिन पहले यह ईवीएम मशीन हाथ में लिए पोलिंग बूथ पर जा रही थीं। तभी फोटोग्राफर तुषार चंद्र राय ने उनकी तस्वीरें खींची। आपको बता दें कि तमाम दावों के बीच ये भी कहा जा रहा था कि जिस पोलिग बूथ पर रीना की ड्यूटी लगी थी वहां 100 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ इस बूथ पर 70 प्रतिशत मतदान हुआ था।

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में पहले भी छप चुकी है इनकी तस्वीर

आपको बता दें कि रीना द्विदी की तस्वीर दैनिक जागरण आई नेक्‍स्‍ट 2017 नवंबर में भी छप चुकी है। उस दौरान उनकी इलेक्शन ड्यूटी नगर निकाय चुनाव में लगी थी। तब उनकी तस्वीरें वायरल नहीं हुई थी।

Share it
Top