न्‍यू फरक्का ट्रेन हादसा : PM मोदी ने कहा- रायबरेली में ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं

न्‍यू फरक्का ट्रेन हादसा : PM मोदी ने कहा- रायबरेली में ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं
X

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बुधवार की सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में हुई लोगों की मौत पर शोक जताया. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार के अनुसार, हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह करीब छह बजे रायबरेली के निकट ट्रेन का इंजन और आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी को उद्धृत करते हुए ट्वीट में कहा, ''रायबरेली में ट्रेन दुर्घटना में हुई लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार, रेलवे और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल सभी दुर्घटनास्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.

Tags:
Next Story
Share it