चुनावी दंगल की बीच सपा का सर्जिकल स्ट्राइक, 7 हुए धराशायी

चुनावी दंगल की बीच सपा का सर्जिकल स्ट्राइक, 7 हुए धराशायी
X
लखनऊ /भदोही /मिर्जापुर. समाजवादी पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पार्टी ने बागी विधायक विजय मिश्र की पत्नी और एमएलसी रामलली मिश्र, उनके बेटे और ज्ञानपुर (भदोही) के ब्लॉक प्रमुख समेत सात नेताओं पर कार्रवाई की है।सपा ने इस बार ज्ञानपुर से अपने मौजूदा विधायक विजय मिश्र का टिकट काटकर रामरति बिंद को प्रत्याशी बनाया है।

इससे विजय ने बागी तेवर अपना लिए और निषाद पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया।

सपा प्रवक्ता और एमएलसी अरविंद सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थानीय निकाय मिर्जापुर से एमएलसी और बागी विधायक की पत्नी रामलली मिश्र, उनके बेटे व ज्ञानपुर के ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र के साथ ही उनकी मदद कर रहीं भदोही की जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव, डीघ की ब्लॉक प्रमुख नीता स्वर्णकार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रानी सोनकर, सपा के जिला महासचिव राजितरात यादव और ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष कल्लूराम यादव को पार्टी से निकालने की घोषणा की।
Tags:
  • 1
  • 2

  • Next Story
    Share it