शीघ्र ही होगी चंदौली और वाराणसी के विद्युत उपकेंद्रों पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था
- In उत्तरप्रदेश 2 Jan 2024 4:41 PM IST
वाराणसी. केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने विद्युत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चंदौली जिले के 27 और वाराणसी जिले के 22 उपकेंद्रों पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम शम्भू कुमार और मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र ई आनन्द प्रकाश को पत्र लिखकर इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा है।
मंत्री के प्रतिनिधि जयप्रकाश पांडेय ने बताया कि विद्युत उपकेंद्रों पर बिल जमा करने आने वाले लोगों को शौचालय की व्यवस्था नहीं होने पर परेशानी होती है। इस समस्या को देखते हुए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है। इस संबंध में मंत्री का पत्र उक्त अधिकारियों को भेज दिया गया है।
चंदौली जिले के जिन उपकेंद्रों पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी, उनमें चंदौली, चंदौली कलेक्ट्रेट, बनौली, बरहुली, डिग्री कालेज, बिलरीडीह, बबुरी, जीवनाथपुर इंडस्ट्रीय एरिया, सैयदराजा शेरुका, बगही, चन्दासी, अलीनगर, साहूपुरी, खजुरगाव, सिंधीताली, कमालपुर, आवाजापुर, धानापुर, रमौली, सकलडीहा ग्रामीण, सकलडीहा तहसील और चहनियां शामिल हैं।
वाराणसी जिले के जिन उपकेंद्रों पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी, उनमें लेढुपुर, छाही, जाल्हूपुर, चोलापुर, पलहीपट्टी, रौना कला, गरथौली, उगापुर, आयर, उंदी, सिंधौरा, हरहुआ, तरना, कुड़ी, नेवादा, शक्तिपीठ, गोइठहा, उदयपुर, लोहता, भट्ठी और कोटवा शामिल हैं।