कोटेदार 1 जनवरी से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
- In उत्तरप्रदेश 21 Dec 2023 4:22 PM IST
चौबेपुर (वाराणसी) उत्तर प्रदेश के 80,000 राशन डीलर 1 जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इस संबंध में गुरुवार को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त खाद्य वाराणसी मण्डल वाराणसी को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने की। ज्ञापन में कोटेदारों ने सरकार से कई मांगें रखीं। इनमें प्रति कुंतल 300 रुपये का कमीशन, 2001 से 2022 तक का बकाया भुगतान, आदि शामिल हैं।
कोटेदार ने ऐलान किया है कि यदि सरकार इन मांगों को नहीं मानती है तो 1 जनवरी से प्रदेश के सभी राशन डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
ज्ञापन देने प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव अजय जायसवाल, जिला अध्यक्ष बह्मदेव मिश्रा, ज़िला उपाध्यक्ष लक्ष्मी पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, पंकज मिश्रा,ब्लाक अध्यक्ष देवबलि सिंह, प्रभु नारायण पाण्डेय, हरिशंकर यादव, सुख्खु प्रसाद, आलोक दूबे, आनन्द जायसवाल, जमुना, पारस नाथ मिश्र, रामनारायण, रामसेवक, रविन्द्र कुमार, अरुण जायसवाल तथा अन्य कोटेदार शामिल थे।