अलीगढ़: एटीएस ने दो छात्रों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया
- In उत्तरप्रदेश 16 Dec 2023 4:46 PM IST
अलीगढ़, 16 दिसंबर 2023: उत्तर प्रदेश एटीएस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो छात्रों अब्दुल समद मलिक और फैजान बख्तियार पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एटीएस का आरोप है कि ये दोनों छात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और युवाओं को जिहाद के लिए बरगलाने का काम कर रहे थे।
एटीएस के मुताबिक, ये दोनों छात्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीएम हॉल के निवासी हैं और एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के छात्र हैं। इन पर आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित होकर राष्ट्र विरोधी षडयंत्र रचने का आरोप है। इनके खिलाफ एटीएस ने धारा 121ए, 122 आईपीसी व 13/18/18बी/38 यूए(पी) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एटीएस ने बताया कि इन दोनों छात्रों ने सोशल मीडिया पर आतंकी प्रचार फैलाने, नवयुवकों को जिहाद के लिए तैयार करने, राष्ट्रविरोधी आपत्तिजनक सामग्री डाउनलोड कर पढ़ने तथा साझा करने, वैश्विक आतंकी अबु-बकर-अल-बगदादी की वीडियो देखकर मुजाहिद बनने, भारत में जिहाद कर सरिया कानून लागू करने के, आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित होकर खिलाफत कायम करने हेतु राष्ट्र विरोधी षडयंत्र रचे थे।
एटीएस ने इन दोनों छात्रों की गिरफ्तारी के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। एटीएस ने कहा कि इन दोनों छात्रों के बारे में जानकारी देकर गिरफ्तार कराने वाले को 25-25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।