Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > रेलवे ने 5 ई-टिकट विक्रेता गिरफ्तार, 5 बाल अपचारी रेल सम्पत्ति चोरी में पकड़े गए

रेलवे ने 5 ई-टिकट विक्रेता गिरफ्तार, 5 बाल अपचारी रेल सम्पत्ति चोरी में पकड़े गए

रेलवे ने 5 ई-टिकट विक्रेता गिरफ्तार, 5 बाल अपचारी रेल सम्पत्ति चोरी में पकड़े गए

पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे...PS

पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 ई-टिकट विक्रेता और 5 बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है।


आरपीएफ के मुताबिक, 10 दिसंबर को देवरिया सदर और गोरखपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में पकहा बाजार स्थित एक दुकान से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त दुकान संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 16 अदद् ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी तरह, 9 दिसंबर को बादशाहनगर और लखनऊ पुलिस के संयुक्त अभियान में कपूरथला चौराहा स्थित एक दुकान से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त दुकान संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 27 अदद् ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।


इसके अलावा, 9 दिसंबर को लखनऊ पुलिस और आरपीएफ के संयुक्त अभियान में कपूरथला चौराहा स्थित एक दुकान से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त दुकान संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 40 ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।


वहीं, 9 दिसंबर को टकनपुर में रेल सम्पत्ति चोरी करते हुए 5 बाल अपचारियों को 16 नग अर्थिंग केबल, 05 नग सेंसर केबल, 10 नग एडप्टर और वायर चोरी कर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। इसी तरह, सीवान में प्लेटफार्म संख्या-01 पर यात्री सामानों की चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को यात्री से चोरी किए गए एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।


आरपीएफ का कहना है कि वह रेलवे में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है।

Share it
Top