रेलवे ने गोरखपुर-लखनऊ इन्टरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन और मार्ग परिवर्तन किया
- In उत्तरप्रदेश 12 Dec 2023 11:45 AM IST
उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य के चलते बाराबंकी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग हेतु प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण रेलवे ने गोरखपुर-लखनऊ इन्टरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन और मार्ग परिवर्तन किया है।
निरस्तीकरण
* गोरखपुर से 12 दिसम्बर, 2023 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं0 इन्टरसिटी एक्सप्रेस
* लखनऊ जं0 से 12 दिसम्बर, 2023 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12532 लखनऊ जं0-गोरखपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस
* पूर्व में दी गई सूचना के अनुसार परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली गोरखपुर से 14, 15 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचूवेली तथा कोचूवेली से 12, 13 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 12512 कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस
शार्ट टर्मिनेशन
* कामाख्या से 19 एवं 26 दिसम्बर, 2023 तथा 02, 09 एवं 16 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस गोमतीनगर के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन
* गोमतीनगर से 18 एवं 25 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 08 एवं 15 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी।
मार्ग परिवर्तन
* गोरखपुर से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर, 2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
* ओखा से 17, 24 एवं 31 दिसम्बर, 2023 तथा 07 एवं 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी-वाराणसी सिटी-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें।