पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी पहुंचे स्वर्वेद महामन्दिर धाम
- In उत्तरप्रदेश 15 Dec 2023 4:10 PM IST
पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी पहुंचे स्वर्वेद महामन्दिर धाम
Lवाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वर्वेद महामन्दिर धाम, उमरहाँ, वाराणसी का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री सुबह 9:40 बजे हेलीकॉप्टर से महामन्दिर पहुँचे। सद्गुरु सदाफलदेव आप्त वैदिक गुरुकुल के बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ मुख्यमंत्री जी का दिव्य स्वागत हुआ।
मुख्यमंत्री जी ने महामन्दिर की परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया और लगभग एक घंटे तक स्वर्वेद महामन्दिर धाम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहे। सन्त प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज द्वारा उन्हे महामन्दिर में अबतक पूर्ण हो चुके कार्यों एवं भावी परियोजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। महामन्दिर के हर भाग से जुड़े आध्यात्मिक अर्थ को भी बतलाया गया।
महामन्दिर के भीतर की दीवारों पर मकराना संगमरमर पर उत्कीर्ण स्वर्वेद दोहों एवं सुन्दर नक्काशीदार छत व अन्य कलाकृतियों को देखकर मुख्यमंत्री जी विशेष रूप से प्रभावित हुए। महामन्दिर के चारों ओर लगी शिल्प कलाकृतियों एवं वृहत स्तर पर निरंतर चल रही सैण्डस्टोन नक्काशी की उन्होने अत्यंत प्रशंसा की। उन्होने आश्रम द्वारा संचालित गुरुकुल तथा गौशाला के विषय में भी जानकारी ली।
विदित हो कि आगामी दिनांक 18 दिसम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी स्वर्वेद महामन्दिर धाम पर विहंगम योग के 100वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित होने जा रहे 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में आगमन होने जा रहा है। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वर्वेद महामंदिर का भी लोकार्पण होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री जी की भी उपस्थिति होगी। लगभग डेढ़ लाख जिज्ञासुओं-शिष्यों की इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी, जिसकी तैयारियाँ युद्धस्तर पर चल रही हैं।
महामन्दिर परिसर में ही मुख्यमंत्री जी ने सद्गुरु आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज एवं सन्त प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज के साथ बैठकर महामन्दिर की परियोजना पर चर्चा की। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ऐसा महामन्दिर पूर्वांचल ही नहीं, पूरे राज्य एवं देश के लिए श्रद्धा एवं आकर्षण का केन्द्र होगा। मुख्यमंत्री जी ने महामन्दिर की भावी परियोजनाओं के लिए शुभकामनाएँ देते हुए यहाँ समय-समय से आते रहने में भी अभिरुचि दिखाई एवं मानव कल्याण की दिशा में संस्थान के निरंतर प्रयासों की सराहना की। सद्गुरु आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज एवं सन्त प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज ने आगमन पर उनका आभार प्रकट किया। पूरे समय मुख्यमंत्री जी के साथ कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर तथा मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर,जिलाधिकारी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
स्वर्वेद महामन्दिर भ्रमण के पश्चात् मुख्यमंत्री जी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया और चल रही सम्पूर्ण तैयारियों पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री जी ने अपने हेलीकॉप्टर से वापस प्रस्थान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वर्वेद महामन्दिर एक आध्यात्मिक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित होगा। यहाँ आने वाले लोग सनातन धर्म के ज्ञान और आध्यात्मिकता से परिचित होंगे। यह महामन्दिर पूर्वांचल के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।