राष्ट्र के लिए पूरा जीवन समर्पित रहा बाबा संत गाडगे का
- In उत्तरप्रदेश 20 Dec 2023 3:47 PM IST
चौबेपुर (वाराणसी). राष्ट्रीय संत बाबा संत गाडगे का परिनिर्वाण दिवस संत गाडगे धोबी धर्मशाला चौबेपुर में मनाया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा संत गाडगे का पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। इनके जीवन से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। वे सदैव गरीबों के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे। भारत सरकार ने स्वच्छता के जनक रहे संत गाडगे का डाक टिकट जारी कर उनका सम्मान किया। उनके परिनिर्वाण दिवस आयोजित सभा में बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेचू लाल कन्नौजिया ने किया व संचालन दयाराम ने किया।
इस मौके पर राजकुमार कनौजिया,मग्गन राम ,जुठन कन्नौजिया,संतोष कन्नौजिया ऊर्फ सोनू, नन्दलाल कन्नौजिया ,संत लाल कन्नौजिया मुन्ना लाल आदि ने विचार व्यक्त किए। सभी लोगों ने बाबा संत गाडगे जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।